THE UNIVERSE―BIG BANG & DARK MATTER
पृथ्वी हमारे सौरमंडल का अंग है । सौरमंडल आकाशगंगा 'मंदाकिनी' (milky way) की मध्यवर्ती घूर्णनशील भुजा का एक अंश है । हमारी मंदाकिनी की तीन घूर्णनशील भुजाओं में असंख्य तारे और सौर परिवार हैं । मंदाकिनी सदृश कई आकाशगंगायें मिलकर आकाशगंगा का पुंज (supercluster of galaxies) बनाती हैं । आकाशगंगा के सभी पुंजों को सम्मिलित रूप से ब्रह्मांड (universe) कहते हैं ।
Expansion Of The Universe
Expansion Of The Universe
अमेरिकी खगोलविद् Edwin Powell Hubble ने बताया कि आकाशगंगाओं के बीच की दूरी बढ़ रही है । जैसे-जैसे आकाशगंगाओं के बीच की दूरी बढ़ रही है वैसे-वैसे इनके दूर जाने की गति तेज होती जा रही है । इसकी तुलना हम एक फूलते गुब्बारे से कर सकते हैं । अगर हम इस गुब्बारे पर कुछ छोटे-छोटे बिंदु बना दें तो जैसे-जैसे गुब्बारा फूलता जाएगा वैसे-वैसे ये बिंदु भी एक दूसरे से दूर होते जाएंगे । अब अगर इन बिंदुओं को मंदाकिनी मान लें तो गुब्बारे यानी ब्रह्मांड के प्रसरण के साथ-साथ मंदाकिनियों के बीच की दूरी भी बढ़ती जाएगी ।
The Big-Bang Theory
इस सिद्धान्त के प्रतिपादन Georges Henri Joseph Édouard Lemaître (1894-96) ने ब्रह्मांड, आकाशगंगाओं तथा सौरमंडल की उत्पत्ति के लिए किया था । बाद में Robert Wagner (1967) ने इस सिद्धान्त की वैज्ञानिक व्याख्या प्रस्तुत की ।
96% Of The Universe― DARK MATTER
आज आकाशगंगायें सुपरक्लस्टर के रूप में पुंजीभूत हैं । ये पुंजीभूत आकाशगंगायें एक दूसरे पुंजों से 100 से 400 मिलियन प्रकाशवर्ष दूर हैं । इनके मध्य का स्थान काला है । अपने निर्माण काल के समय से प्राप्त आवेग के कारण इनके मध्य की दूरी बढ़ती जा रही है ।
शोध में बताया गया है कि ब्रह्मांड के नवीनतम मॉडल के अनुसार कॉस्मिक ऊर्जा का 73% भाग Dark energy तथा 23% Dark matter के रूप में है । ये पदार्थ के ऐसे छुपे हुए और अनजाने रूप हैं जो अंतरिक्ष को बांधे रखने के साथ-साथ इसमे हो रहे अनवरत् विस्तार को भी गति देते हैं । शेष 4% में सामान्य पदार्थ अणु परमाणु एवं दृश्य विश्व आता है ।
3D Map Of Dark Matter
अमेरिका के Pasadena स्थित California institute of technology के 71 वैज्ञानिकों एक दल ने Prof. Richard के नेतृत्व में, रहस्यमय डार्क मैटर का बड़े पैमाने पर त्रिआयामी (3-डी) नक्शा तैयार करने में सफलता प्राप्त की है । इसका प्रकाशन शोध पत्रिका 'Nature' में हुआ है । नक्शा तैयार करने के लिए शोध-दल ने gravitational lensing तकनीक की सहायता ली है । यह नक्शा hubble space telescope के cosmic evolution survey के दौरान लिया गया ।
Comments
Post a Comment